टॉप-10 बल्लेबाजों में 3 भारतीय; राहुल छठे स्थान पर पहुंचे, कोहली को पांच पायदान का फायदा
मुंबई। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी का भारतीय कप्तान विराट कोहली को फायदा पहुंचा है। वह ताजा जारी टी-20 रैंकिंग में टॉप-10 बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं। कोहली पांच स्थान की छलांग लगाकर दसवें पायदान पर पहुंच गए हैं। उनके 685 पॉइंट हैं। वहीं लोकेश राहुल को तीन स्थान का फायदा हुआ है। वह 734 पॉइंट के साथ छठे स्थान पर हैं। मौजूदा समय में केवल कोहली ही दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं, जो टेस्ट, वनडे और टी-20 में टॉप-10 में है।
पाकिस्तान के बाबर आजम 879 अंक के साथ पहले पायदान पर हैं। दूसरे स्थान पर 810 अंक के साथ आॅस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच जबकि इंग्लैंड के डेविड मलान 782 पॉइंट के साथ तीसरे नंबर पर हैं। रोहित शर्मा को एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है। वह 9वें स्थान पर आ गए हैं।
टॉप-10 बल्लेबाजों में 3 भारतीय; राहुल छठे स्थान पर पहुंचे, कोहली को पांच पायदान का फायदा