उत्तरप्रदेश: उन्नाव में दो दिन पहले जमानत पर छूटे गैंगरेप के आरोपियों ने पीड़ित को जलाया, 90% झुलसी, एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा गया

 उत्तरप्रदेश: उन्नाव में दो दिन पहले जमानत पर छूटे गैंगरेप के आरोपियों ने पीड़ित को जलाया, 90% झुलसी, एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा गया
उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव में दो दिन पहले जमानत पर छूटे गैंगरेप के 2 आरोपियों ने गुरुवार तड़के पीड़ित युवती को जला दिया। पुलिस ने युवती को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर भेजा। पीड़ित को पांच आरोपियों ने आग लगाई। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें शिवम त्रिवेदी, उसके पिता रामकिशोर, शुभम त्रिवेदी, हरिशंकर और उमेश बाजपेयी शामिल हैं। इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने रिपोर्ट मांगी है। पीड़ित को एयर एंबुलेंस से दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल ले जाया गया। 
सिविल हॉस्पिटल के डायरेक्टर एस नेगी ने बताया कि उसे एयरलिफ्ट किया जाएगा। लखनऊ पुलिस को हॉस्पिटल तक एयरपोर्ट तक ग्रीन कॉरिडोर बनाने के लिए कहा गया है। शाम 6.30 बजे पीड़ित को दिल्ली ले जाया जाएगा। पुलिस के मुताबिक, घटना बिहार थाना क्षेत्र के हिंदूनगर की है। पीड़ित गैंगरेप मामले की सुनवाई के लिए रायबरेली कोर्ट जा रही थी। वह ट्रेन पकड़ने के लिए जा रही थी, तभी रास्ते में पहले से बैठे दोनों मुख्य आरोपी शुभम और शिवम त्रिवेदी और उनके तीन साथियों ने युवती को घेरा। इसके बाद उस पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी।  5:55 बजे पर गैंगरेप पीड़ित को सिविल अस्पताल से एयरपोर्ट के लिए रवाना किया गया। इसके लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। 27 किमी की दूरी 25 मिनट में तय हुई। शाम 6.30 बजे पर एयरलिफ्ट करके दिल्ली ले जाया गया। वहां उसे सफदरगंज हॉस्पिटल में एडमिट किया जाएगा।