डेढ़ माह की बच्ची सहित मां और युवक की हत्या
भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई में मंगलवार सुबह डेढ़ माह की बच्ची समेत उसकी मां और एक अन्य पुरूष की हत्या कर दी गई। महिला और युवक के शव अधजली हालत में बरामद हुए हैं। घटना के बाद से गायब हुए महिला के पति को पुलिस ने ओडिशा के राउरकेला से गिरफ्तार कर लिया है। उस पर ही तीनों की हत्या का संदेह है। फिलहाल एक पुलिस टीम आरोपी पति को लेने के लिए गई है। वहीं मृत पुरूष की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। जिस हालत में महिला और पुरुष के शव बरामद हुए हैं, उसे देखकर वारदात में एक से ज्यादा लोगों के शामिल होने का अंदेशा है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।