दिल्ली में हो सकती है बारिश, इन राज्यों में अगले 24 घंटे रहें सतर्क
नई दिल्ली। हिमालय के क्षेत्र में बने पश्चिमी विक्षोभ का असर फिलहाल कायम है और इस वजह से उत्तर भारत में बर्फबारी के कारण जहां पहाड़ों में ठंड बढ़ी है वहीं इन्ही बफीर्ली हवाओं के कारण मैदानी इलाकों में ठंड को एक बार फिर से बढ़ गई है। ज्यादातर जिले भीषण ठंड की चपेट में हैं। देश के मौसम विभाग का कहना है कि इस हफ्ते ठिठुरन और कोहरे का प्रकोप बना रह सकता है। दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल सकता है। शाम में हल्की बारिश भी हो सकती है। बारिश के बाद मौसम कुछ साफ होगा, लेकिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं है।
उत्तर भारत में बर्फबारी और बारिश- वहीं दूसरी तरफ मौसम की भविष्यवाणी करने वाली निजी एजेंसी स्कायमेट वेदर का कहना है कि 21 जनवरी यानी आज जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है वहीं जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में तो 22 से 24 जनवरी के बीच भी बारिश का अनुमान है। इसके अलावा उत्तर भारत का ज्यादातर इलाका पूरे हफ्ते सूखा रहेगा। हालांकि, पंजाब और हरियाणा में भी आज बारिश की आशंका है।
मध्य भारत में गिरेगा पारा, बारिश की आशंका- मध्य भारत की बात करें तो मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कल यानी 22 जनवरी तक बारिश की आशंका है। इन दोनों प्रदेशों के 23 जनवरी को भी कुछ इलाकों में गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। इसके अलावा प्रदेश के अन्य हिस्से इस पूरे हफ्ते सूखे रहने वाले हैं। वैसे 23 से 24 जनवरी के बीच राज्य में रात के तापमान में कमी आ सकती है।
पहाड़ों में जारी रहेगी बर्फबारी- बारिश और बर्फबारी के बाद उत्तराखंड कड़ाके की शीत की चपेट में है। चमोली के जोशीमठ और कुमाऊं के मुक्तेश्वर में पारा शून्य से नीचे है, जबकि टिहरी और अल्मोड़ा में न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस के करीब रहा। इस बीच बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की चोटियों में हल्की बर्फबारी हुई, जबकि निचले स्थानों में बादल छाए रहे। मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार को भी राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला जारी रहेगा।
दिल्ली में हो सकती है बारिश, इन राज्यों में अगले 24 घंटे रहें सतर्क