मप्र: ग्वालियर सेंट्रल जेल में दुष्कर्म के आरोपित ने फांसी लगाई, मुख्य प्रहरी सहित 3 निलंबित

मप्र: ग्वालियर सेंट्रल जेल में दुष्कर्म के आरोपित ने फांसी लगाई, मुख्य प्रहरी सहित 3 निलंबित
ग्वालियर। । सेंट्रल जेल में गणतंत्र दिवस की शाम (रविवार) को दुष्कर्म व पास्को एक्ट के मामले में न्यायिक हिरासत में निरूद्ध विचाराधीन बंदी नरोत्तम रावत ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शाम को बंदियों को लॉकअप करने के बाद नरोत्तम बैरक नंबर-9 के पास शिवमंदिर के पीपल के पेड़ पर फांसी पर झूलता मिला। युवक ने फांसी मंदिर के कपड़े से लगाई है। मृतक के परिजनों ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए उसके साथ अनहोनी होने की आशंका जताई है।
शुरूआती जांच में बैरक नंबर-9 की निगरानी के लिए तैनात मुख्य प्रहरी ओमप्रकाश सुमन सहित तीन प्रहरियों को निलंबित कर दिया है। बंदी की मौत का वास्तविक कारण पता लगाने के लिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिये हैं।
ग्राम ईटमा निवासी नरोत्तम (20) पुत्र पप्पू उर्फ राजेंद्र रावत के खिलाफ इसी माह करहिया थाने में किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला दर्ज हुआ था। किशोरी के बरामद होने के बाद पुलिस ने इस मामले में दुष्कर्म व पास्को एक्ट के साथ धमकाने की धारा का इजाफा किया।