नए साल का तोहफा, कश्मीर घाटी में एसएमएस सुविधा बहाल, सरकारी अस्पतालों मे इंंटरनेट चालू
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के लोगों को नए साल का तोहफा मिला है। प्रशानस ने यहां एसएमएस सेवा बहाल कर दी है। साथ ही सरकारी अस्पतालों में इंटरनेट चालू कर दिया गया है। प्रशासन ने आमजन की सुविधा देखते हुए सरकारी अस्पतालों में ब्रॉडबैंड सेवा को बहाल कर दिया है। अब कश्मीर के लोग अपने मोबाइल से परिजनों को नए साल पर बधाई संदेश भेज सकेंगे। मंगलार को सरकार के प्रवक्ता तथा योजना विभाग के प्रमुख सचिव रोहित कंसल ने इसका ऐलान किया।
वहीं, राज्य पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह का कहना है कि जम्मू-कश्मीर में तेजी से हालात सामान्य हो रहे हैं और इसको देखकर लगता है कि जल्द ही पूरे राज्य में मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल हो जाएगी। जम्मू के मीडिया कांप्लेक्स में संवाददाता सम्मेलन में प्रमुख सचिव रोहित कंसल ने बताया, कश्मीर घाटी में आधी रात से एसएमएस सेवा और अस्पतालों में ब्रॉडबैंड सेवा शुरू की जा रही है।
उनके मुताबिक, कश्मीर के जिला मुख्यालयों में चुने हुए 900 स्थानों पर स्थापित इंटरनेट टच प्वाइंट पर इस समय लोगों को इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। 6 लाख के करीब छात्र, टूर आॅपरेटर, व्यापारी और ठेकेदार अब तक इसका लाभ उठा चुके हैं। सरकार ने 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 हटने के बाद राज्य में इंटरनेट सेवा और कश्मीर तथा जम्मू संभाग के पहाड़ी जिलों में मोबाइल सेवा बंद की थी। कुछ समय पहले कश्मीर में पोस्ट पेड मोबाइल सेवा बहाल कर दी गई थी। प्री-पेड सेवा अभी भी बंद है। लद्दाख में इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई हैं।
नए साल का तोहफा, कश्मीर घाटी में एसएमएस सुविधा बहाल, सरकारी अस्पतालों मे इंंटरनेट चालू