नक्सलियों पर नकेल कसने के लिए रायपुर में बनेगी रणनीति, गृहमंत्री अमित शाह 28 जनवरी को लेंगे बैठक
रायपुर। नक्सल समस्या को हल करने के लिए उस पर आखिरी चोट करने केंद्र के साथ राज्य सरकार भी तैयार है। नक्सलियों पर नकेल की रणनीति बनाने के लिए देश के पांच राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक 28 जनवरी को रायपुर में होगी। इंटर स्टेट काउंसिल की इस बैठक को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लेंगे, जबकि अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे। नक्सल समस्या को खत्म करने के लिए केंद्र और राज्य की सरकारें लगातार प्रयासरत हैं। अक्टूबर में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला और उसके बाद दिसंबर में केंद्रीय सुरक्षा सलाहकार विजय कुमार भी बैठक लेने आए थे।
प्रदेश में नक्सल घटनाओं में 40, जवानों की शहादत में 60 % कमी- केंद्रीय गृहमंत्री के साथ होने वाली बैठक की जानकारी साझा करने के साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि प्रदेश में नक्सली घटनाओं में 40 फीसदी की कमी आई है। जवानों की शहादत में भी 60 प्रतिशत मामले कम हुए हैं। खास बात यह रही है कि इन नक्सल घटनाओं के चलते नागरिकों के मारे जाने के मामले 50 फीसदी तक कम हो गए हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार का विकास और सुरक्षा रणनीति पर विश्वास है। नक्सल मामलों को लेकर ही 28 जनवरी को एक उच्च स्तरीय बैठक रायपुर में होने वाली है, जिसमें 5 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे।
आपरेशन चलाकर नक्सलवाद खत्म करने को बनी रणनीति- वहीं डीजीपी डीएम अवस्थी कई दिनों से बीजापुर जिले के प्रवास पर थे। इस दौरान उन्होंने जिला स्तरीय पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें केंद्रीय सुरक्षा बल के आला अधिकारी भी मौजूद रहे। बंद कमरे में हुई बैठक में नक्सलवाल के खिलाफ आॅपरेशन की नई रणनीति को लेकर जानकारी दी गई। साथ ही नक्सली इलाकों में विश्वास, विकास और सुरक्षा को पहली प्राथमिकता बताया गया है। किन-किन बिंदुओं पर काम करना है, इसकी भी जानकारी अधिकारियों को दी गई है। नई रणनीति के तहत नक्सलवाद खत्म करने की दिशा में निर्णायक रणनीति बनाई जा रही है।
नक्सलियों पर नकेल कसने के लिए रायपुर में बनेगी रणनीति, गृहमंत्री अमित शाह 28 जनवरी को लेंगे बैठक