सूरत के रघुवीर सिलियम मार्केट में लगी आग 9 घंटे बाद भी बेकाबू, एनडीआरफ की मदद ली गई

सूरत के रघुवीर सिलियम मार्केट में लगी आग 9 घंटे बाद भी बेकाबू, एनडीआरफ की मदद ली गई
अहमदाबाद। गुजरात के टैक्सटाइल शहर सूरत के पुणा-सरोली इलाके में स्थित रघुवीर सिलियम मार्केट एकबार फिर आग की चपेट में हैं। यहां एक 14 मंजिला इमारत में मंगलवार सवेरे भयकंर आग लग गई जिस पर खबर लिखे जाने तक काबू नहीं पाया जा सका था। आग की चपेट में इमारत के आसपास की दुकाने में भी आ गई हैं। सूरत फायर विभाग की 70 से अधिक गाड़ियों के साथ 200 जवान आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि, 8 घंटे बाद भी आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका था। इसके बाद प्रशासन ने एनडीआरएफ की भी मदद ली।
जानकारी के अनुसार, शहर के पुणा-सरोली रोड स्थित रघुवीर सिलियम मार्केट में सुबह 4 बजे अचानक आग लग गई। 5वीं मंजिल पर लगी आग देखते ही देखते ऊपर की मंजिलों तक पहुंचने लगी। आग की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड के साथ जिला कलेक्टर धवल पटेल सहित का काफिला आ पहुंचा। देखते-देखते आग ने आसपास की इमारतों को भी अपनी चपेट में लिया था। भीषण आग को देखते हुए अग्निशन दल के जवानों ने ब्रिगेड काल घोषित किया। जिसके बाद आसपास के जिले की भी फायर ब्रिगेड की गाड़िया मौके पर पहुंचीं। सुबह से ही यह गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी हैं लेकिन इस पर कंट्रोल नहीं किया जा सका है।