टीम बस में अब भी खाली रहती है माही भाई की सीट: चहल टीवी पर युजवेंद्र
नई दिल्ली। टीम इंडिया में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जगह कौन फिट बैठेगा, इसके लिए चचार्एं चलती रहती हैं लेकिन टीम बस में उनकी सीट अभी खाली ही रहती है। भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल का एक विडियो बीसीसीआई ने शेयर किया जिसमें इस स्पिनर ने दिखाया कि उस सीट पर कोई नहीं बैठता, जिस पर धोनी सफर करते थे।
बीसीसीआई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक विडियो पोस्ट किया जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम बस में बैठकर आॅकलैंड से हैमिल्टन जा रही है। आॅकलैंड में भारत ने न्यू जीलैंड के खिलाफ सीरीज के शुरूआती दोनों टी20 मैच जीते और अब उसका मुकाबला हैमिल्टन में होना है।