दिल्ली : डिप्टी सीएम सिसोदिया के आॅफिस में 5 साल से तैनात ओएसडी 2 लाख की घूस के मामले में गिरफ्तार

 दिल्ली : डिप्टी सीएम सिसोदिया के आॅफिस में 5 साल से तैनात ओएसडी 2 लाख की घूस के मामले में गिरफ्तार
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव से दो दिन पहले सीबीआई ने 2 लाख रु. की रिश्वत लेने के आरोप में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ओएसडी जीके माधव समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया। सीबीआई के मुताबिक, आईएएस अफसर माधव 2015 में सिसोदिया का ओएसडी नियुक्त हुआ था। केंद्रीय जांच एजेंसी ने एक दिन पहले ही (बुधवार) दूसरे ओरोपी धीरज गुप्ता को पकड़ा था, जो घूसकांड में बिचौलिए की भूमिका निभा रहा था। फिलहाल, इस मामले में डिप्टी सीएम की कोई भूमिका सामने नहीं आई है। लेकिन भाजपा ने आरोप लगाया कि अधिकारी उपमुख्यमंत्री के लिए घूस ले रहा था।
सीबीआई के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया- धीरज की सूचना के आधार पर ओएसडी माधव की गिरफ्तारी हुई। उसने पूछताछ में बताया था कि वह जीएसटी से जुड़े मामले रफादफा करने के एवज में ओएसडी के कहने पर ट्रांसपोर्टर्स से घूस की रकम वसूलता था। माधव दिल्ली सरकार के ट्रैक्स डिपार्टमेंट में जीएसटी आॅफिसर के पद पर भी तैनात है। दोनों की गिरफ्तारी 2.26 लाख रुपए की घूस लेने के मामले में हुई है।
'सीबीआई ने सही किया, मैंने भी 5 साल में कई भ्रष्टाचारी पकड़वाए'- मनीष सिसोदिया ने कहा कि सीबीआई ने भ्रष्ट अधिकारी को पकड़ कर सही किया। हम गिरफ्तारी की टाइमिंग पर सवाल नहीं उठा रहे हैं। जो भी रिश्वत लेता है, उसे तुरंत पकड़ा जाए। सीबीआई सख्त कार्रवाई करे। भ्रष्टाचार के खिलाफ हमेशा आप सरकार की जीरो टॉलरेंस पॉसिली रही है।