हरियाणा: सीएम और डिप्टी सीएम ने गिनाई सरकार के 100 दिनों की उपलब्धि, 872 गांव में लागू हुई शराबबंदी
चंडीगढ़/पानीपत। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में सरकार के 100 दिन पूरे होने पर प्रेसवार्ता की। उन्होंने सरकार की अभी तक की गई घोषणाओं को दोहराया। सीएम ने कहा कि हरियाणा के 872 गांव में शराबबंदी लागू हो गई है। इन गांवों ने शराब के ठेके बंद करने को लेकर ग्राम सभा में रेजोल्यूशन पास किया था।
धान घोटाले पर बोले सीएम
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने धान घोटाले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमारी ही सरकार है जो कहीं कमी पता लगती है तो उसकी जांच करवाती है। इसकी वैरिफिकेशन भी हमने करवाई है। 90 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ तो हमने बताया। मैं विधानसभा में भी कह चुका हूं कि जो भी दोषी मिलेगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।
वहीं इस पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हरियाणा हिंदुस्तान का इकौलता राज्य है, जहां दो बार राइस मिलर के धान की फिजिकल वेरिफिकेशन मिली है। इसमें 36,000 मीट्रिक टन धान कम पाई गई, जबकि पूरे प्रदेश में 64 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद गई थी। ऐसे में महज आधा प्रतिशत धान कम मिली है।
दुष्यंत ने कहा कि धान का सूखने पर वजन कम होता है, इसलिए 1 प्रतिशत कम होने की छूट होती है। जिन-जिन राइस मिल में 1 प्रतिशत से कम धान मिली है, उन पर कार्रवाई की जाएगी। अभी ऐसे राइस मिलर का पैसा सरकार ने रोक रखा है। उन्होंने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके राज में 65 हजार मीट्रिक टन धान साल के अंत में कम थी। वे लिखकर दें हम पिछले 10 साल की जांच सीबीआई से करवाने को तैयार हैं।