जौरा उपचुनाव : भाजपा के अनुभवी नेताओं को टक्कर देने कांग्रेस के युवा टिकट के दावेदार, बसपा के 2 नेता भी मायावती दरबार में
मुरैना। जौरा विधायक बनवारीलाल जापथाप के निधन के बाद खाली हुई सीट पर परीक्षा खत्म होते ही सरकार उपचुनाव करा सकती है। हालांकि भाजपा, कांग्रेस और बसपा के संभावित दावेदारों ने एक महीने पहले से ही अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। भाजपा की ओर से दावेदार जहां केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को रिझाने में जुट गए हैं। वहीं कांग्रेस की ओर से टिकट मांगने वाले दावेदार क्रिकेट मैच और जनसंपर्क के बहाने मैदान में कूद पड़े हैं।
कांग्रेस विधायक बनवारी लाल शर्मा का अंतिम संस्कार, मुख्यमंत्री ने पुष्पचक्र अर्पित किया
चुनाव से पहले टिकट की लड़ाई का सबसे रोचक पहलू यह है कि भाजपा में टिकट की दावेदारी करने वाले अधिकांश नेता अनुभवी व दिग्गज हैं। वहीं कांग्रेस की ओर से दावेदारी करने वाले अधिकांश युवा (अंडर-50) हैं। बसपा की ओर से भी 2 दावेदारों में एक युवा व दूसरे अनुभवी हैं। ऐसे में विधानसभा चुनाव में अनुभव व युवा जोश के बीच मुकाबला हो सकता है, इससे इनकार नहीं किया जा सकता।
जौरा उपचुनाव के लिए शासन स्तर से भी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। कलेक्टर प्रियंका दास ने जौरा विधानसभा के लिए ईवीएम व वीवीपेट की एफएलसी (फर्स्ट लेवल चेकिंग) 17 फरवरी को रखी है। इसके लिए सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को सूचित भी कर दिया गया है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि परीक्षा खत्म होने के बाद मई में यहां चुनाव कराने के लिए सरकार अपना मन बना चुकी है।
भारतीय जनता पार्टी के अनुभवी चेहरों के सामने इस बार कांग्रेस की युवा ब्रिगेड टिकट के लिए मैदान में हैं। इनमें विधायक बनवारीलाल जापथाप के छोटे बेटे प्रदीप व भतीजे नागेश सहित भानुप्रताप सिंह सिकरवार, प्रभारी मंत्री लाखन सिंह यादव के भतीजे संजय यादव, पंकज उपाध्याय, जिला पंचायत उपाध्यक्ष मानवेंद्र गांधी, हरिओम शर्मा, सुनील शर्मा के नाम प्रमुख हैं। हालांकि इस सीट पर अनुभवी चेहरों के रूप में कैलाश मित्तल, बनवारीलाल शुक्ला के नाम भी हैं। कांग्रेस की ओर से एक चौंकाने वाला नाम लोकेंद्र सिंह यादव का भी हो सकता है। लोकेंद्र यादव ने लोकसभा चुनाव के दौरान बसपा से गुना संसदीय सीट से सिंधिया के समर्थन में अपना फॉर्म खींचा था। इसलिए उन्हें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जौरा से टिकट देकर पुरस्कृत कर सकते हैं।
जौरा उपचुनाव : भाजपा के अनुभवी नेताओं को टक्कर देने कांग्रेस के युवा टिकट के दावेदार, बसपा के 2 नेता भी मायावती दरबार में