कोरोनावायरस : 24 घंटे की जद्दोजहद के बाद शंघाई से आई गुजराती मूल की ब्रिटिश युवती अहमदाबाद पहुंची
अहमदाबाद । दुनियाभर में कोरोनावायरस की दहशत के बीच गुजराती मूल की ब्रिटिश युवती जेसल पटेल 24 घंटे बाद अपने चाचा के घर अहमदाबाद पहुंच गई।
दिल्ली एयरपोर्ट पर फंस गई थी। 20 वर्षीय जेसल शंघाई से दिल्ली आई थी। यहां आकर वह ओसीआई नियमों में उलझ गई। एयरपोर्ट अथॉरिटी चीन वापस भेजने के लिए दबाव डाल रही थी। कई बार ऐसी नौबत आई कि वह भारत में कहीं भी नहीं जा सकती। उसे यूके भी नहीं भेजा जा सकता था। उधर, दिनेश पटेल ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग के साथ लगातार संपर्क में रहे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर को ट्वीट कर मदद मांगी थी। 24 घंटे की मशक्कत के बाद जेसल को अहमदाबाद जाने की अनुमति मिल गई।
कोरोनावायरस : 24 घंटे की जद्दोजहद के बाद शंघाई से आई गुजराती मूल की ब्रिटिश युवती अहमदाबाद पहुंची