कोरोनावायरस : वुहान से लौटे 406 भारतीयों का टेस्ट निगेटिव, कल से घर लौटने की इजाजत दी जाएगी

 कोरोनावायरस : वुहान से लौटे 406 भारतीयों का टेस्ट निगेटिव, कल से घर लौटने की इजाजत दी जाएगी
नई दिल्ली/बीजिंग। दिल्ली के छावला स्थित आईटीबीपी के सेंटर में रखे गए वुहान से लाए गए 406 मरीजों की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। आईटीबीपी के प्रवक्ता ने रविवार को कहा- सभी लोगों के खून के ताजा नमूनों की जांच के बाद यह पुष्टि हुई है। डॉक्टरों की टीम ने 14 फरवरी को इन मरीजों के खून के नमूने लिए थे। अब सभी मरीजों को चरणबद्ध तरीके से घर लौटने की इजाजत दी जाएगी। आईटीबीपी ने कहा- स्वास्थ्य मंत्रालय के निदेर्शों के आधार पर मेडिकल प्रोटोकॉल और प्रकियाओं के मुताबिक मरीजों को डिस्चार्ज किया जाएगा। 
वहीं, चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को बताया कि हुबेई में एक दिन में 1843 नए मामले सामने आए हैं। हुबेई प्रांत में कोरोनावायरस के नए मामलों में लगातार तीसरे दिन कमी दर्ज की गई है। चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या शनिवार तक 1667 दर्ज की गई। इनमें वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित हुबेई प्रांत में हुई मौतें भी शामिल हैं। वहां 139 लोगों की मौत हुईं।
कोरोनावायरस का पहला मामला दिसंबर में सामने आया
कोरोनावायरस का मामला सबसे पहले पिछले साल दिसंबर में हुबेई प्रांत में सामने आया था। अब तक यहां सबसे ज्यादा 1596 लोगों की मौत हो चुकी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख टेड्रोस एडहोनम ग्रेबिसिएस ने कहा कि हमने चीन से इस बारे में जानकारी मांगी है कि महामारी का निदान कैसे किया जा रहा है। डब्ल्यूएचओ ने कोरोनावायरस का आधिकारिक नाम कोविड-19 रखा है।