स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम पहुंचे नितिन गडकरी, सड़क सुरक्षा पर वैश्विक कॉन्फ्रेंस में लेंगे हिस्सा
नई दिल्ली । केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग नितिन गडकरी स्टॉकहोम में सड़क सुरक्षा को लेकर हो रहे तीसरे उच्चस्तरीय वैश्विक कॉन्फ्रेंस में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। नितिन गडकरी स्टॉकहोम पहुंच गए हैं। इस सम्मेलन में भाग लेने वाले देश 2030 तक सड़क हादसों में कमी लाने के लिए एक रुपरेखा तैयार करेंगे।
स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में आयोजित इस दो दिवसीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए केंद्रीय मंत्री रविवार को स्टॉकहोम रवाना हुए थे। कॉन्फ्रेंस सड़क सुरक्षा के संबंध में तय वैश्विक लक्ष्यों-2030 को हासिल करने के उद्देश्य से आयोजित की गई है। 19 और 20 फरवरी को आयोजित इस सम्मेलन का मकसद सड़क सुरक्षा को वैश्विक मुद्दा बनाना और सुरक्षित सड़कों के बारे में वैश्विक समुदाय को नए सिरे से सोचने के लिए प्रेरित करना है।
स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम पहुंचे नितिन गडकरी, सड़क सुरक्षा पर वैश्विक कॉन्फ्रेंस में लेंगे हिस्सा