कमलनाथ के मंत्री उमंग सिंघार ने किया ट्वीट कर कहा- यह राज्यसभा में जाने की लड़ाई है, बाकी आप सब समझदार हैं
भोपाल। मध्यप्रदेश में सरकार को अस्थिर करने के प्रयासों के चलते गर्माई राजनीति के बीच वन मंत्री उमंग सिंघार का ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने परोक्ष रूप से राज्य के एक बड़े नेता (दिग्विजय सिंह) पर निशाना साधा है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक माने जाने वाले सिंघार ने ट्वीट में लिखा है 'माननीय कमलनाथ जी की सरकार पूर्ण रूप से सुरक्षित है। यह राज्यसभा में जाने की लड़ाई है, बाकी आप सब समझदार हैं।' इस ट्वीट के साथ उन्होंने मजाक करने वाली तीन स्माइली बनाई हैं।
उनके बयान पर प्रदेश भाजपा प्रवक्ता लोकेंद्र पाराशर ने रिट्वीट करते हुए कहा, तमाचा है उन लोगों पर जो आरोप हमारे ऊपर लगा रहे थे...अब कांग्रेसी बताएं कि कमलनाथ जी की सरकार को राजा गिराना चाहता है या महाराजा। उनका सीधा इशारा दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया पर है।