आचार्य आनन्द क्लब ने नींबू पानी पेयजल सेवा शुरू की

आचार्य आनन्द क्लब ने नींबू पानी पेयजल सेवा शुरू की
-लॉकडाउन के पहले दिन से ही क्लब के सदस्य कर रहे राशन वितरण
अम्बाह। दिनों दिन बढ़ती गर्मी और लॉक डाउन में बैंकों, कियोस्क सेंटर एवं अनाज बिक्री केंद्रों पर उपस्थित लोगों और जगह-जगह ड्यूटी दे रहे अधिकारी-कर्मचारियों के लिए आचार्य आनन्द क्लब ने मटका नींबू पानी पेयजल सेवा प्रारंभ की है। इस पेयजल सेवा का शुभारंभ आनन्दक विश्वनाथ गुर्जर और दुष्यंत तोमर ने राह चलती दो बालिकाओं एवं तीन महिलाओं को नींबू पानी के साथ-साथ बिस्कुट के पैकेट भेंट कर किया। 
नीबू-पानी सेवा के व्यवस्था प्रमुख अरविन्द मावई और मनोज पंडित ने बताया कि मटके के जल में नींबू और नमक डालकर पेयजल तैयार किया जा रहा है। बढ़ती गर्मी और धूप में यह लोगों के लिए काफी राहत भरा है। क्लब के जिला संपर्क व्यक्ति बालकिशन शर्मा ने बताया कि आचार्य आनन्द क्लब लॉकडाउन के पहले दिन से ही लगातार खाद्य सामग्री का वितरण तो कर ही रहा है, इसी के साथ-साथ हम साथियों ने सोचा कि दोपहर में विभिन्न क्षेत्रों से आए ग्रामीणों और अंचल के लोगों के लिए पेयजल की व्यवस्था करना भी जरूरी है, साथ ही जगह-जगह ड्यूटी दे रहे कर्मचारी और अधिकारियों के लिए भी पेयजल व्यवस्था करने का प्रयास क्लब द्वारा किया गया है। इस व्यवस्था में आचार्य आनन्द क्लब टीम के सभी साथियों का विशेष योगदान है।