कियोस्क केन्द्रो में माध्यम से नागरिक प्राप्त कर रहे सुविधा
श्योपुर। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देशन में नोबल कोरोना वायरस कोविड-19 को मप्र पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 की धारा 51 के अंतर्गत अधिसूचित संक्रमण रोग घोषित किया है। श्योपुर क्षेत्र में आने वाले कियोस्क केन्द्रो पर सोशल डिस्टेंिसग का पालन करते हुए नागरिको को भुगतान करने की व्यवस्था जारी है।
अपर कलेक्टर एसआर नायर ने बताया कि यह कियोस्क सेंटर मनीराज सुमन श्योपुर, बैक आॅफ इंडिया के नाम से एकीकृत बस स्टैण्ड पाली रोड श्योपुर पर स्थापित किया गया है। इसी दिशा में महावीर गुर्जर श्योपुर ने कैनरा बैंक एवं उमा मीणा सेंमल्दा हवेली द्वारा सेंट्रल बैंक आॅफ इंडिया के सहयोग से एकीकृत बस स्टैण्ड पाली रोड श्योपुर पर संचालित करने की व्यवस्था सुनिश्चित की है। बस स्टैण्ड पर तीन कियोस्क सेंटर नागरिको को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए भुगतान की व्यवस्था को प्रभावी बना रहे है।
इसी प्रकार शा.महाविद्यालय पाली रोड पर रघुवीर रावत शिवपुरी रोड श्योपुर एसबीआई स्टेशन रोड, राहुल गोयनर एवं महेश वैष्णव श्योपुर बैंक आॅफ इंडिया तथा सोनू गुप्ता मठेपुरा द्वारा पंजाब बैंक क्रमश: 4 कियोस्क सेंटर मे माध्यम से भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इसके अलावा शा. उत्कृष्ट उमावि श्योपुर पर तीन कियोस्क सेंटर बलराम महौर शिवपुरी रोड द्वारा एसबीआई शिवपुरी रोड, सुरेन्द्र शर्मा श्योपुर के माध्यम से बैंक आॅफ इंडिया तथा दीपेश जैन द्वारा पंजाब नेंशनल बैंक के कियोस्क सेंटर नागरिको को भुगतान प्रदान करने की सुविधा उपलब्ध करा रहे है। इसी प्रकार शा. गर्ल्स स्कूल श्योपुर पर तीन कियोस्क सेंटर की व्यवस्था की गई है। जिसमें साधना सक्सैना स्टेशन रोड श्योपुर एसबीआई शिवपुरी रोड एवं सुनीलदत्त शर्मा बैंक आॅफ इंडिया तथा नितेश जैन पंजाब नेशनल बैंक के कियोस्क सेंटरो से भुगतान देने की दिशा में कार्य कर रहे है। इसके अलावा अग्रवाल धर्मशाला किला रोड श्योपुर पर तीन कियोस्क सेंटर खोले गये है। जिसमें इमरान खान वार्ड 01,02 श्योपुर एसबीआई स्टेशन रोड एवं आरिफ खान बालापुरा बैंक आॅफ इंडिया तथा रामविनोद मीणा बगडुआ यूको बैंक के माध्यम से सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए भुगतान की व्यवस्था को कारगर बना रहे है।
कियोस्क केन्द्रो में माध्यम से नागरिक प्राप्त कर रहे सुविधा