कोरोना संकट पर पीए मोदी का सभी मुख्यमंत्रियों को आश्वासन, मिलकर लड़ेंगे

कोरोना संकट पर पीए मोदी का सभी मुख्यमंत्रियों को आश्वासन, मिलकर लड़ेंगे



नई दिल्ली. कोरोना संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सभी मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा कर रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्रियों से राज्यों की ओर से किए जा रहे उपायों पर चर्चा की जा रही है। साथ ही कोरोना को रोकने के लिए केंद्र सरकार की ओर से किए गए इंतजाम के बारे में बताया जा रहा है। इससे पहले पीएम मोदी कई सेक्टर के लोगों के साथ कोरोना संकट पर चर्चा कर चुके है।
मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी आम जनता तक सभी जरूरी सामान पहुंचाने और इसके लिए किए गए इंतजामों पर बात कर रहे हैं, इसके साथ ही पीएम मोदी सभी मुख्यमंत्रियों से लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिए कह रहे हैं। साथ ही राज्यों से अपील की जा रही है कि जिन भी राज्यों में जमात के लोग गए हैं, उन सभी लोगों को जल्द से जल्द हॉस्पिटल में एडमिट कराया जाए।
इसके अलावा कोरोना वायरस को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी सभी राज्यों की मेडिकल सेवाओं के बारे में जानकारी लेंगे और केंद्र सरकार से राज्य सरकारों को क्या विशेष मदद चाहिए उसकी भी जानकारी ली जाएगी. इस संकट की घड़ी में पीएम मोदी केंद्र और राज्य सरकारों के बीच समन्वय ज़्यादा से ज़्यादा बेहतर बनाने में जोर देंगे।