कोरोना से ठीक हुए डॉक्टर से मुलाकात करना चाहते थे स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, स्टाफ ने कर दिया मना


कोरोना से ठीक हुए डॉक्टर से मुलाकात करना चाहते थे स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, स्टाफ ने कर दिया मना
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए से रविवार को कोरोना से ठीक हुए एक डॉक्टर से बात की। हालांकि, बातचीत के दौरान मंत्री ने बताया कि वह डॉक्टर के पास जाकर उनसे हालचाल लेना चाहते थे लेकिन वहां मौजूद अन्य स्टाफ ने मना कर दिया।
कोरोना से ठीक हुए यह डॉक्टर दिल्ली के नरेला के एक क्वारंटाइन सेंटर और एयरपोर्ट पर सक्रीनिंग में अपनी सेवाएं दे रहे थे। इसी दौरान वह कुछ समय पहले पॉजिटिव हो गए थे और राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
डॉक्टर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात करते हुए हर्षवर्धन ने पूछा कि शुरूआत में आपको क्या महसूस हुआ था। इसके बाद डॉक्टर ने कहा कि बुखार आने के बाद मैंने पैरासीटामॉल ली और आरएमएल जाकर सैंपल दिया। हर्षवर्धन ने डॉक्टर से पूछा कि क्या आप अब ठीक हैं इसपर डॉक्टर ने कहा कि हां मैं अब ठीक है। 
दिल्ली में कोरोना के कितने मामले
राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 186 नए मामले सामने आने के साथ कुल संख्या ब?कर 1900 के करीब पहुंच गई। वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कल कहा था कि राजधानी में पिछले तीन दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में मामूली कमी आई है। वहीं, अभी तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, कोरोना के मामलों को देखते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि अपने दिल्लीवासियों की जिंदगी का ख्याल रखते हुए हमने फैसला लिया है कि फिलहाल लॉकडाउन की शर्तों में कोई ढिलाई नहीं दी जाएगी। एक हफ्ते बाद हम दोबारा विशेषज्ञों के साथ बैठकर इसकी समीक्षा करेंगे और जरूरत प?ी तो ढिलाई दे सकते हैं।